सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017

Satarkta Jaagrukta Saptah - 2017


सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017



प्रश्न-वर्ष-2017 में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा मनाए जाने वाले ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के विषय में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(a)  सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2017 तक मनाया जाएगा।

(b) यह सप्ताह भ्रष्टाचार के विरुद्ध तथा सतत ईमानदारी की आवश्यकता पर लोक सेवकों तथा नागरिकों की जागरूकता हेतु मनाया जाता है।

(c)  इस अवसर पर सभी लोक सेवकों तथा नागरिकों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा।

(d) वर्ष 2017 हेतु इसका विषय ‘ईमानदारी को प्रोत्साहन देने तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन में जन सहभागिता’ है।

उत्तर-(d)


Satarkta, Jaagrukta, Saptah, 2017