भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश राज्य में चुनाव हेतु तिथि घोषित की

Bhaarat Nirvaachan Aayog ne Gujarat Tatha Himachal Pradesh Rajya Me Chunav Hetu Tithi Ghosit Ki


भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश राज्य में चुनाव हेतु तिथि घोषित की



प्रश्न-हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तिथि की घोषणा की। इससे संबंधित सही कथनों पर विचार कीजिए-

(I) यह घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने की।

(II) दोनों ही राज्यों में चुनाव एक चरण में होने हैं।

(III) गुजरात में 182 तथा हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

(a) I, II

(b) I, III

(c) I,II,III

(d) II, III

उत्तर-(b)


Bhaarat, Nirvaachan, Aayog, ne, Gujarat, Tatha, Himachal, Pradesh, Rajya, Me, Chunav, Hetu, Tithi, Ghosit, Ki