संपूर्ण बीमा ग्राम (SBG) योजना

Sampaoornn Beema Gram (SBG) Yojana


संपूर्ण बीमा ग्राम (SBG) योजना



प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किफायती जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करने हेतु संपूर्ण बीमा ग्राम (SBG) योजना का शुभारंभ किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

(i)   डाक जीवन बीमा की शुरूआत वर्ष 1884 में हुई थी।

(ii) योजना के तहत देश के प्रत्येक राजस्व जिलों में कम से कम 5 गांव को चिन्हित किया जाएगा।

(iii) मल्होत्रा समिति की सिफारिशों पर मार्च, 1995 को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरूआत हुई थी।

निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-

(a)  केवल (i)

(b) केवल (i) एवं (iii)

(c)  केवल (ii) एवं (iii)

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(b)


Sampaoornn, Beema, Gram, SBG, Yojana