Current Affairs In Hindi January 2017

Current Affairs In Hindi January 2017


Current Affairs In Hindi January 2017

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने छत्तीसगढ़ में पेट्रोलियम , ऑयल और लुब्रीकेंट डिपो स्थापना हेतु समझौता किया
पेट्रोलियम , ऑयल और लुब्रीकेंट डिपो स्थापना हेतु समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. समझौता मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा
गोवा और पंजाब में फरवरी को चुनाव होंगे जबकि उत्तराखंड में फरवरी को चुनाव कराये जायेंगे. मणिपुर में मार्च को दो चरणों में चुनाव आयोजित कराये जायेंगे.

न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहड़ ने सुप्रीम कोर्ट के वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
न्यायमूर्ति खेहर उस पीठ की भी अध्यक्षता कर चुके हैं , जिसने अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को खारिज कर दिया था.

शेक्सपियर द्वारा लिखित हैमलेट की तिथि इतिहास में गलत दर्ज
शोधकर्ताओं का मानना है कि शेक्सपियर ने महारानी एलिजाबेथ प्रथम की मृत्यु के बाद तथा जेम्स प्रथम की ताजपोशी के तुरंत बाद इस नाटक पर काम करना आरंभ कर दिया था

एयर मार्शल एसबी देव ने वायुसेना के उप प्रमुख पद पर नियुक्त
एयर मार्शल एसबी देव को जून 979 को भारतीय वायुसेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था.

केंद्र सरकार ने मातृत्व लाभ कार्यक्रम देश भर में लागू किया
देश भर में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को लाभ पहुंचाने हेतु मातृत्व लाभ कार्यक्रम आरम्भ किया गया है. 3 दिसम्बर , 0 को की गयी घोषणा के बाद यह योजना जनवरी 07 से लागू कर दी गयी है.

यूएई में दाऊद इब्राहिम की हज़ार करोड़ की संपत्ति जब्त
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित दुबई में दाऊद का एक होटल तथा कई रीयल स्टेट से जुडी प्रॉपर्टी जब्त की गयी.

सुप्रीम कोर्ट ने 00 करोड़ से अधिक कर्ज वाली कम्पनियों की सूची मांगी
न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर और न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर तथा डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने डीआरटी व ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरणों (डीआरएटी) में बुनियादी ढांचे व श्रम बल की कमी पर खिन्नता जताई.

अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नामित
नवघोषित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश को संसदीय बोर्ड , राष्ट्रीय कार्यकारिणी , आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के चयन का अधिकार भी सौंपा गया है.

भारतीय फर्म द्वारा कार्बन अवशोषण में सफलता प्राप्त की गयी
कार्बन उत्सर्जन के लिए विश्व भर में भूमिगत चट्टानों में कार्बन उत्सर्जन करने के लिए विचार चल रहा है लेकिन इसका उपयोग बेकिंग सोडा बनाकर किया जाना इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता है.

एटीएम से धन निकासी की सीमा 00 रुपए से बढ़कर 00 रुपए प्रतिदिन
नोटबंदी की घोषणा के बाद नवंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसे निकालने की साप्ताहिक लिमिट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था.

बार - बार अध्यादेश जारी करना संविधान के साथ ’ धोखा ’ : सर्वोच्च न्यायालय
केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा बार - बार अध्यादेश जारी करना संविधान के साथ धोखाधड़ी है. यह आदेश सर्वोच्च न्यायालय एक याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किए.

शेख रफीक मोहम्मद किर्गिस्तान के मेजर जनरल नियुक्त
किर्गिस्तान में ऐसा पहली बार है कि किसी भारतीय मूल के व्यक्ति को इतने बड़े सैनिक पद पर नियुक्त किया गया है.

एप्पल द्वारा बेंगलुरु में आईफोन के विनिर्माण की घोषणा
कम्पनी ने फ़ोन के विनिर्माण के लिए भारत में ईकाई खोलने के लिए ताइवान की कम्पनी के साथ मिलकर यह घोषणा की.

पुणे को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु लार्सन ऐंड टुब्रो के साथ समझौता
पुणे के निगमायुक्त कुणाल कुमार के अनुसार एलएंडटी कंस्ट्रक्शंस स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन कारोबारी इकाई के प्रतिनिधियों को इस संबंध में आशय पत्र भी प्रदान कर दिया गया है.

एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यभार संभाला
गुटेरेस के सबसे बड़ी चिंता विश्वभर में युद्ध , अशांति के माहौल में मारे और घायल हो रहे मासूम बच्चों , महिलाओं और पुरूषों को लेकर है.

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म के आधार पर वोट मांगने को असंवैधानिक घोषित किया
पीठ में न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर के अतिरिक्त , न्यायमूर्ति एस ए बोबडे , न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल , न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव , न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर , न्यायमूर्ति यू यू ललित तथा न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ शामिल थे.

एनीमेटेड फिल्मों के लीजेंड टायरस वोंग का निधन
एनीमेटेड फिल्मों के लीजेंड टायरस वोंग जिनके काम से प्रेरित होकर डिज्नी फिल्म ‘ बैंबी ’ बनाई गई थी. वे डिज्नी फिल्म ‘ बैंबी ’ में अपने अद्भुत योगदान के लिए जाने जाते हैं.

केंद्र सरकार ने भारतीय हज कमेटी मोबाइल एप का शुभारंभ किया
एप का शुभारंभ केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों और संसदीय कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने मुंबई के हज हाउस में किया. हज यात्रा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि जनवरी , 07 निर्धारित की गयी है.

लॉर्ड्स के साल के 0 बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली शीर्ष पर
आईसीसी ने टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन को साल के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर के अवार्ड से सम्मानित किया था.

चीन से लंदन तक रेल सेवा आरंभ , 8 दिनों में लंदन पहुंचेगी मालगाड़ी
इससे चीन का निर्यात बढ़ेगा तथा उत्पादन को बढ़ावा मिलने से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

केंद्र सरकार ने नमामि गंगे के तहत अनेक परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की
केंद्र सरकार ने हरिद्वार और वाराणसी में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है.

डीआरडीओ ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि - का सफल परीक्षण किया
मिसाइल अग्नि - एटमी हथियार भी ले जाने में सक्षम है. इससे पहले 7 दिसंबर 0 को अब्दुल कलाम आईलैंड से हजार किमी रेंज वाली अग्नि - का भी सफल परीक्षण किया गया.

सोमदेव देववर्मन ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की
days ago

सोमदेव देववर्मन ने वर्ष 008 में टेनिस में पदार्पण किया था , तब से वे भारत के स्टार सिंगल्स खिलाड़ी थे.

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने थलसेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाला
days ago

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा , पूर्वोत्तर समेत कई इलाकों में परिचालन और चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा संबंधी विभिन्न जिम्मेदारियां संभाली हैं.

कुश भगत ने पहली वेस्टर्न एशिया यूथ शतरंज चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा
days ago

कुश भगत एनएसएस हिल स्प्रिंग इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने तीनों स्पर्धाओं रैपिड , ब्लिट्ज और स्टैंडर्ड जीतने में कामयाब रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया
days ago

अनुराग ठाकुर पर लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू न किये जाने के कारण यह कार्रवाई की गयी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुराग ठाकुर को अवमानना नोटिस जारी किया गया.

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन
days ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की. प्रधानमंत्री ने कहा कि सवा सौ करोड़ की जनता वाला देश नोटबंदी के बाद शुद्धिकरण से गुजरा है.
Current Affairs In Hindi January 2017
Hindustan, Petroleum, Ne, Chattishgadh, Me,, Oil, Aur, Lubricant, Depo, Sthapanaa, Hetu, Samjhauta, Kiya, Gyapanon, MOU, Par, Hastakshar, Kiye, Mantralaya, Mahanadi, Bhawan, MukhyaMantri, Raman, Singh, Ki, Adhyakshta, Ayojit, Baithak, Gaya, Panch, Rajyon, Vidhansabha, Chunavon, Ke, Liye, Tareekhon, Ghoshna, Gova, Punjab, February, Ko, Chunav, Honge, Jabki, UttaraKhand, KaRaaye, Jayenge, Manipur, March, Do, Charanon, Nyayadheesh, Jagdish, खेहड़, Supreme, Court, Th, Mukhya, Roop, Sapath, Lee, Nyaymoorti, Khehar, Us, Nyayalaya, Bhi, Kar, Chuke, Hain, Jisne, Arunachal, Pradesh, President, Shashan, Lagaye, Jane, Kharij, Diya, Tha, Shakespeare, Dwara, Likhit, Hamlet, Tithi, Itihas, Galat, Darj, ShodhKartaon, Ka, Manna, Hai, MahaRani, Elizabeth, Pratham, Mrityu, Baad, Tatha, Gems, Taazposhi, Turant, Is, Natak, Kaam, Karna, Aarambh, Air, Marshal, SB, Dev, VayuSena, Up, Pramukh, Pad, Niyukt, June, 979, Indian, Ek, Ladakoo, Pilot, Kendra, Sarkaar, Matritva, Labh, Karyakram, Desh, Bhar, Lagu, Gar