प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-‘ सौभाग्य’ का शुभारंभ

PradhanMantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana - ‘Saubhagy’ Ka Shubharambh


प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-‘ सौभाग्य’ का शुभारंभ

प्रश्न-25 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-‘सौभाग्य’ का शुभारंभ किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

(i) यह देश के केवल ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक बिजली सुनिश्चित करने के लिए एक नवीन योजना है।

(ii) इस योजना के अंतर्गत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31 दिसंबर, 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य पूर्ण करना होगा।

(iii) एनटीपीसी लि. देश भर में योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी होगी।

(iv) योजना के अंतर्गत निःशुल्क बिजली कनेक्शन के लिए लाभकर्ताओं का चयन वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) द्वारा किया जाएगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं-

(a) केवल (i), (ii) एवं (iv)

(b) केवल (ii) और (iv)

(c) केवल (ii),(iii) एवं (iv)

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(b)


PradhanMantri, Sahaj, Bijli, Har, Ghar, Yojana, Saubhagy, Ka, Shubharambh