हाल ही में, कौन ‘सड़क सुरक्षा बल’ लांच करने वाला भारत का प्रथम राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun ‘Sadak Surakshaa Bal’ Launch Karne Wala Bharat Ka pratham Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, पंजाब की राज्य सरकार ने सड़क व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़क सुरक्षा बल (Road Safety Force) लॉन्च किया है। और इस प्रकार ऐसा करने वाला पंजाब भारत का प्रथम राज्य बन गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के अनुसार इस बल में 144 वाहन और 5,000 कर्मचारी होंगे जो लोगों की सुरक्षा के लिए हर 30 किलोमीटर पर सड़कों पर तैनात होंगे। इस बल की गाड़ियों को हर 30 किलोमीटर के दायरे में जवानों के साथ तैनात किया जाएगा। और उस क्षेत्र में किसी दुर्घटना के मामले में, सड़क सुरक्षा बल के जवान तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाएंगे।