हाल ही में, उत्तरप्रदेश के किस जिले में भारत का पहला “कन्या सैनिक स्कूल” खोला गया है?

Haal Hee Me , UttarPradesh Ke Kis Jile Me Bharat Ka Pehla “ Kanya Sainik School ” Khola Gaya Hai ?


हाल ही में, उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में भारत का पहला कन्या सैनिक स्कूल (India’s First Sainik School For Girls) का उद्घाटन किया गया है। आपको बता दे की इस स्कूल का उद्घाटन सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ साझेदारी के अंतर्गत 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल के तहत किया गया है, जिनमें से 42 विद्यालय पहले से ही स्थापित किए जा चुके हैं। और ये स्कूल अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करते हैं तथा CBSE पाठ्यक्रम का अनुसरण करते हैं।