हाल ही में, किस देश के “अंगकोर वाट मन्दिर” को दुनिया के 8वें अजूबे के रूप में घोषित किया गया है?

Haal Hee Me , Kis Desh Ke “ Angkor Watt Mandir ” Ko Duniya Ke 8th ajoobe Ke Roop Me Ghosit Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, कंबोडिया के “अंगकोर वाट मन्दिर (Angkor Wat Temple)” को दुनिया का आठवाँ अजूबा (Wonder of the World) माना गया है। आपको बता दे की यह कंबोडिया के सिएम रीप में स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर परिसर है। इसे राजा सूर्यवर्मन II ने 12वीं शताब्दी के दौरान 30 वर्षों की अवधि में बनवाया था। इतिहासकारों की माने तो यह मंदिर मूल रूप से हिंदू भगवान विष्णु को समर्पित था, लेकिन बाद में यह एक बौद्ध मंदिर में बदल गया था।