हाल ही में, कौन ICC Hall of Fame में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर बनी है?

Haal Hee Me , Kaun ICC Hall Of Fame Me Shamil Hone Wali pratham Bharateey Mahila Cricketer Bani Hai ?


हाल ही में, 17 वर्षों तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली "डायना एडुल्जी" ICC Hall of Fame में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इन्होने भारत के लिए 20 टेस्ट और 34 वनडे खेले हैं और क्रमशः 63 और 46 विकेट हासिल किए हैं। डायना के अलावा साथ - साथ में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा को ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।