हाल ही में, यूपी सरकार ने राज्य के किस शहर को भारत की पहली AI City के रूप में विकसित करने की घोषणा की है?

Haal Hee Me , UP Sarkaar ne Rajya Ke Kis Shahar Ko Bharat Ki Pehli AI City Ke Roop Me Viksit Karne Ki Ghoshna Ki Hai ?


हाल ही में, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लखनऊ शहर को भारत की पहली एआई सिटी (India’s First AI City : Lucknow) के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। आपको बता दे की यहाँ आईटी हॉटस्पॉट (IT Hotspot) के तौर पर स्थापित करने के लिए नादरगंज क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी (AI City) के विकास की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है। परियोजना के अनुसार आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर एआई सिटी के विकास के लिए संभावित लैंड पार्सल की पहचान की है।