हाल ही में, राजस्थान में 3 नए जिले बनाने की घोषणा हुई है, अब राज्य में जिलों की कुल संख्या हो गई है?

Haal Hee Me , Rajasthan Me 3 Naye Jile Banane Ki Ghoshna Hui Hai , Ab Rajya Me Zilon Ki Kul Sankhya Ho Gayi Hai ?


हाल ही में, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 3 नए जिले (Rajasthan New District) बनाने की घोषणा की है जिसके अनुसार अब राज्य में जिलों की संख्या 50 से बढ़कर 53 हो गई है। इन 3 नए जिलों में कुचामन, सुजानगढ़ और मालपुरा का नाम शामिल है। इससे पहले अगस्त महीने में राजस्थान सरकार ने 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया था। इन नए जिलों में अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा, जयपुर शहर, खैरथल, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डींग, जोधपुर शहर, फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, दूदू, केकड़ी, सांचौर और शाहपुरा शामिल थे।