हाल ही में, कौन कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा “ग्लोबल इंडियन अवार्ड” से सम्मानित होने वाली प्रथम महिला बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Canada India Foundation Dwara “ Global Indian Award ” Se Sammanit Hone Wali pratham Mahila Bani Hai ?


हाल ही में, मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को इंडो-कैनेडियन समारोह में कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा "ग्लोबल इंडियन अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। आपको बता दे की ग्लोबल इंडियन अवार्ड प्रतिवर्ष एक प्रमुख भारतीय को दिया जाता है जिसने अपने चुने हुए क्षेत्र में एक प्रमुख छाप छोड़ी है। और इस अवार्ड के तहत 50,000 अमेरिकी डॉलर की राशी दी जाती है। ध्यान रहे की इससे पहले सुधा मूर्ति (First Woman Global Indian Award Winner) के पति को भी वर्ष 2014 में यही पुरस्कार दिया गया था।