किस महापुरुष की जयंती पर प्रतिवर्ष दुनियाभर में 02 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day Of Non Violence) मनाया जाता है?

Kis MahaPurush Ki Jayanti Par Prativarsh DuniyaBhar Me 02 October Ko Antarrashtriya Ahinsa Diwas (International Day Of Non Violence) Manaya Jata Hai ?


प्रतिवर्ष भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन (02 अक्टूबर) पर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day Of Non Violence - 02nd October) मनाया जाता है। कहा जाता है कि अहिंसा के दर्शन का विकास गाँधी ने प्रसिद्ध रूसी लेखक लेव तालस्तोय के साथ मिलकर किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून, 2007 को एक प्रस्ताव पारित कर विश्व से यह आग्रह किया था कि वह शांति और अहिंसा के विचार पर अमल करे और महात्मा गाँधी के जन्म दिवस को Ahinsa Divas के रूप में मनाए।