प्रतिवर्ष 05 सितम्बर को दुनियाभर में “अन्तर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस (International Day of Charity)” किनकी पुण्यतिथि पर मनाया जाता है?

Prativarsh 05 September Ko DuniyaBhar Me “ Antarrashtreey charity Diwas (International Day Of Charity) ” Kinki PunyaTithi Par Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 05 सितम्बर 2023 को दुनियाभर में अन्तर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस (International Day of Charity : 05th September) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 05 सितम्बर को मनाने का उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना और स्थानीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तियों, धर्मार्थ, परोपकारी और स्वैच्छिक संगठनों को दुनिया भर में दान-संबंधी गतिविधियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। ध्यान रहे की संयुक्त राष्ट्र ने मदर टैरेसा की पुण्यतिथि 5 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस घोषित किया था।