हाल ही में, भारत का पहला सौर मिशन सफलतापुर्वक लांच हुआ है, जिसका नाम है?

Haal Hee Me , Bharat Ka Pehla Solar Mission सफलतापुर्वक Launch Hua Hai , Jiska Naam Hai ?


हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए भारत का पहला सौर मिशन (India’s First Solar Mission) को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की इस मिशन को 02 सितम्बर 2023 को दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर लांच किया गया है। ISRO के वैज्ञानिकों का कहना है कि Aditya L1 मिशन अगले पांच सालों तक सूर्य की हजारों तस्वीरें भेजेगा। उम्मीद है की इससे सूर्य का अध्ययन करने में आसानी होगी।