प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day)’ किस दिन मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me ‘Vishwa Sanskrit Diwas (World Sanskrit Day)’ Kis Din Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 31 अगस्त 2023 को दुनियाभर में विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day : Full Moon Day Of Sawan Month) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है इसलिए इस वर्ष इसे 31 अगस्त को मनाया गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य संस्कृत भाषा को लुप्त होने से बचाना है और युवाओं को इसके प्रति लगाव लाना है ताकि लोग संस्कृत भाषा (Sanskrit Language) को आसानी से बोल सके।