हाल ही में, कौन खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun Khud Ki Internet Sewa Shuru Karne Wala Bharat Ka Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, केरल भारत का एकलौता राज्य बन गया है जिसने अपनी खुद की इंटरनेट सेवा (First state to have own internet service) शुरू की है। राज्य सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) नाम से नई सेवा की शुरुआत की है। इससे सरकार राज्य में नागरिकों को मुफ्त में इंटरनेट सेवाएं देगी। पहले चरण में राज्य में 14 हजार परिवारों को मुफ्त इंटरनेट का लाभ दिया जाएगा। वैसे इसका लक्ष्य फ्री इंटरनेट 20 लाख परिवारों तक पहुँचाना है।