प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व क्षुद्रग्रह दिवस (World Asteroid Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me ‘Vishwa khsudragrah Diwas (World Asteroid Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 30 जून 2023 को दुनियाभर में विश्व क्षुद्रग्रह दिवस (World Asteroid Day : 30th June) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 30 जून को इसलिए मनाया जाता है, क्योकि साइबेरिया में तुंगुस्का नदी के करीब 30 जून, 1908 में एक बहुत ही बड़ा विस्फोट हुआ था। जिसे "तुंगुस्का प्रभाव" कहा गया। साइबेरिया में तुंगुस्का नदी के आसपास घटित हुई इस घटना की याद में ही हर साल 30 जून को यह दिन मनाया जाता है और एस्टेरॉयड से होने वाले खतरों के बारे में लोगों को जानकारी देकर उनकी जागरूरकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है।