हाल ही में, केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर .... रखा है?

Haal Hee Me , Kendra Sarkaar ne Nehru Memorial Museum And Library Society Ka Naam Badalkar .... Rakha Hai ?


हाल ही में, केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम (Nehru Memorial Museum) का नाम बदलकर पीएम म्यूजियम एंड सोसायटी (PM’s Museum & Library Society) रखने की घोषणा की है। इसके इतिहास की बात करें तो ब्रिटिश भारत के अंतिम कमांडर इन चीफ के जाने के बाद 1948 में तीन मूर्ति भवन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आधिकारिक आवास बन गया। पंडित नेहरू 16 साल तक इस घर में रहे और यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली थी।