प्रतिवर्ष ‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Bujurg Durvyavahar Jaagrukta Diwas (World Elder Abuse Awareness Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 15 जून 2023 को दुनियाभर में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day : 15th June) मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 15 जून को बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा सहन किए गए दुर्व्यवहार, भेदभाव और उपेक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Closing the Circle: Addressing Gender-Based Violence (GBV) in Older Age Policy, Law, and Evidence-based Responses रखी गई है।