तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के संवैधानिक पीठ का ऐतिहासिक निर्णय

Teen Talak Par Uchhtam Nyayalaya Ke Sanwaidhanik Nyayalaya Ka Aitihasik Decision


तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के संवैधानिक पीठ का ऐतिहासिक निर्णय

प्रश्न-हाल ही में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को समाप्त कर दिया। तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन-सा था?

(a) ईरान

(b) मिस्र

(c) इराक

(d) बांग्लादेश

उत्तर-(b)


Teen, Talak, Par, Uchhtam, Nyayalaya, Ke, Sanwaidhanik, Ka, Aitihasik, Decision