प्रतिवर्ष भारतभर में “राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh भारतभर Me “ Rashtriya Laghu Udyog Diwas (National Small Industry Day) ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 30 अगस्त 2023 को पुरे भारत में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day : 30th August) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 30 अगस्त को लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है। क्योंकि ये छोटे पैमाने के व्यवसाय न केवल आर्थिक विकास में योगदान देते हैं बल्कि आबादी के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।