हाल ही में, कौन ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है?

Haal Hee Me , Kaun ‘World Athletics ChampionShip’ Me Swarna Padak Jeetne Wale Pehle Bharateey Khiladi Bane Hai ?


हाल ही में, बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर "नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)" ने इतिहास रच दिया है। यहाँ उन्होंने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। ध्यान रहे की नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि यह तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने सिल्वर जीता था, जबकि लॉन्ग जंपर "अंजू बॉबी जॉर्ज" ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।