PM मोदी ने किस तारीख को प्रतिवर्ष देशभर में ‘राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस (National Space Day)’ मनाने की घोषणा की है?

PM Modi ne Kis Tarikh Ko Prativarsh Deshbhar Me ‘Rashtriya Antariksh Diwas (National Space Day)’ Manane Ki Ghoshna Ki Hai ?


हाल ही में, ISRO के चंद्रयान-3 मिशन को साउथ पोल पर लैंडिंग में मिली सफलता के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष 23 अगस्त को राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस (National Space Day : 23rd August) मनाने की घोषणा की है. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने चांद की उस जगह के नामकरण की घोषणा की जहां चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब "तिरंगा" कहलाएगा। ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती।