हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव’ का 103 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?

Haal Hee Me , Prasidh व्यक्तिव ‘कल्यामपुडी RadhaKishna Rao’ Ka 103 Varsh Ki Umra Me Nidhan Hua Hai , Wah The ?


हाल ही में, प्रसिद्द भारतीय मूल के अमेरिकी गणितज्ञ और सांख्यिकीविद कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव (CR Rao) का 103 की उम्र में निधन हुआ है। आपको बता दे की इन्हें भारत सरकार ने साल 1968 में पद्मभूषण और साल 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। इसके अलावा इन्हें एसएस बटनगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीँ तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने वर्ष 2002 में देश के सर्वोच्च पुरस्कार "राष्ट्रीय विज्ञान पदक" प्रदान किया था।