हाल ही में, निर्वाचन आयोग (EC) ने किसे अपने नए नेशनल आइकॉन के रूप में नियुक्त किया है?

Haal Hee Me , Nirvaachan Aayog (EC) ne Kise Apne Naye National Icon Ke Roop Me Niyukt Kiya Hai ?


हाल ही में, निर्वाचन आयोग (EC) ने मतदान के प्रति शहरी और युवा मतदाताओं की उदासीनता के बीच अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर को चुनावों में मतदाताओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोग का ‘नेशनल आइकन’ नियुक्त किया है। इस प्रकार अब तीन साल के समझौते के तहत तेंदुलकर मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। आपको बता दे की इससे पहले आमिर खान, एमएस धोनी और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज भी आयोग के नेशनल आइकॉन रह चुके है।