हाल ही में, कौन मुफ्त IVF ट्रीटमेंट देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun Muft IVF Treatment Dene Wala Bharat Ka Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, गोवा के मुख्यमंत्री ने राज्य के मेडिकल कॉलेज में मुफ्त में आईवीएफ ट्रीटमेंट देने की घोषणा की है। और अब तक गोवा मेडिकल कॉलेज के सुपर-स्पेशलिटी ब्लॉक में 100 पैरेंट्स इस फैसिलिटी का लाभ उठाने के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करा चुके हैं। आपको बता दे की देश में हर साल 250,000 से 300,000 आईवीएफ उपचार होते हैं, जो प्रजनन संबंधी विकारों की बढ़ती व्यापकता को दर्शाता है।