प्रतिवर्ष ‘विश्व जैव ईंधन दिवस (World Biofuel Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh ‘Vishwa Jaiv Indhan Diwas (World Biofuel Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 10 अगस्त 2023 को दुनियाभर में "विश्व जैव ईंधन दिवस (World Biofuel Day : 10th August)" मनाया गया है। पाठकों को बता दे की साल 1893 में 9 अगस्त को डीजल इंजन के आविष्कारक "सर रुडोल्फ डीजल" ने पहली बार मूंगफली के तेल से यांत्रिक इंजन को सफलता से शुरू किया गया था। उनके विश्लेषण प्रयोग ने भविष्यवाणी की थी कि वनस्पति तेल अगली शताब्दी में जीवाश्म ईंधन को अलग-अलग मैकेनिकल इंजनों में बदलने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस उपलब्धि को याद रखने के लिए विश्व जैव ईंधन दिवस हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है।