कौन व्यक्ति हाल ही में, नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किए गए है?

Kaun Vyakti Haal Hee Me , Naye Kendriya Satarkta Ayukt (CVC) Niyukt Kiye Gaye Hai ?


हाल ही में, असम-मेघालय कैडर के 1988-बैच (सेवानिवृत्त) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (Praveen Kumar Srivastava) ने नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) पद की शपथ ग्रहण की है। आपको बता दे की इससे पहले श्रीवास्तव केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के पद पर "सुरेश एन पटेल" का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछले साल दिसंबर से कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के तौर पर काम कर रहे थे। ध्यान रहे की केंद्रीय सर्तकता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार वर्ष या पदधारी व्यक्ति के 65 वर्ष की आयु पूरा होने तक का होता है।