प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me ‘Vishwa Madhumakkhi Diwas (World Bee Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 20 मई 2023 को दुनियाभर में विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day : 20th May) मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 20 मई को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन आधुनिक मधुमक्खी पालन की तकनीक का जनक कहे जाने वाले "एंटोन जान्सा" का जन्म वर्ष 1734 में स्लोवेनिया में हुआ था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में मधुमक्खियों और अन्य परागणकों के महत्व को पहचानना है।