प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day Of Light)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me ‘Antarrashtreey Prakash Diwas (International Day Of Light)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 16 मई 2023 को दुनियाभर में अन्तर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day Of Light : 16th May) मनाया गया है। आपको बता दे की प्रतिवर्ष 16 मई को यह दिवस विज्ञान, संस्कृतिक कला, शिक्षा और सतत विकास, औषधि संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसे वर्ष 1960 में प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री और इंजीनियर थियोडोर मेमन द्वारा लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।