प्रतिवर्ष पुरे भारत में ‘राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस (National Technology Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh Pure Bharat Me ‘Rashtriya Prodyogiki Diwas (National Technology Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 11 मई 2023 को पुरे भारत में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस (National Technology Day : 11th May) मनाया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 11 मई को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि - भारत में निर्मित देश के पहले एयरक्राफ्ट हंस-3 ने 11 मई को सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया था। इसके अलावा भारत में बना त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण भी 11 मई को हुआ था।