हाल ही में, किस राज्य में भारत की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया गया है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Bharat Ki Pehli Water Metro Sewa Ka Inaugration Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, भारत के प्रधानमंत्री द्वारा केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सेवा (First Water Metro In India) को हरी झंडी दिखाई गई है। आपको बता दे की इसे केरल सरकार व जर्मन कंपनी केएफडब्ल्यू द्वारा फंड किया गया है और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी है। यह वॉटर मेट्रो कोच्चि के 10 द्वीपों को जोड़ेगा, साथ ही यह 78 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, इस मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स जोड़ी गयी है। इसके संचालन के लिए 38 टर्मिनल भी बनाए गए हैं।