हाल ही में, कौन ‘जल बजट (Water Budget)’ अपनाने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

Haal Hee Me , Kaun ‘Jal Budget (Water Budget)’ Apanane Wala Bharat Ka Pehla Rajya Banaa Hai ?


हाल ही में, भारत के राज्य केरल ने गर्मियों में पानी की कमी से निपटने और राज्य में समान जल वितरण के लिए जल बजट (Water Budget) की अवधारणा को मूर्तरूप दिया है। आपको बता दे की केरल एक ऐसा राज्य जहां प्रचुर मात्रा में नदियां, धाराएं, बैकवाटर हैं साथ ही साथ यहां अच्छी वर्षा भी होती है। लेकिन इन सबके बावजूद केरल के कई हिस्से अभी भी गर्मियों में पानी की भारी कमी का सामना करते हैं। यही कारण है जिसने राज्य को जल बजट अपनाने के लिए प्रेरित किया है। केरल ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना है।