प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me ‘Shunya BhedBhav Diwas (Zero Discrimination Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 01 मार्च 2023 को दुनियाभर में शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day : 01st March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 01 मार्च को महिलाओं और लड़कियों के साथ भेदभाव और असमानता को चुनौती देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2014 से हुई थी। इसे एड्स कार्यक्रम से जोड़ा जाता है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि एड्स को मिटाने के लिए महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव से लड़ना जरूरी है।