हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म Grammarly के नए CEO बने है?

Haal Hee Me , Kaun Bharateey Mool Ke Vyakti Text एडिटिंग Platform Grammarly Ke Naye CEO Bane Hai ?


हाल ही में, ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म Grammarly ने भारतीय मूल के ‘राहुल रॉय चौधरी (Rahul Roy Chowdhury)’ को अपने नए CEO के रूप में नियुक्त किया है। चौधरी फ़िलहाल इस कंपनी में वैश्विक उत्पाद प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। और यहाँ उन्होंने इस पद पर "ब्रैड हूवर" का स्थान लिया है। इस प्रकार राहुल रॉय चौधरी अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे।