प्रतिवर्ष पुरे भारत में “शहीद दिवस” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh Pure Bharat Me “ Shahid Diwas ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 मार्च को पुरे भारतभर में शहीद दिवस (Shaheed Diwas : 23rd March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 23 मार्च को भारत के तीन बहादुर क्रांतिकारियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव की याद में मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन वर्ष 1931 को इन तीनों क्रांतिकारियों को लाहौर में फांसी दी गई थी। और इन तीनों क्रांतिकारियों ने देश के लिए हंसते- हंसते पाने प्राणों का बलिदान दे दिया था।