हाल ही में, 24 जनवरी 2023 को दुनियाभर में “अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education)” मनाया गया है, जिसे पहले बार किस वर्ष में मनाया गया था?

Haal Hee Me , 24 January 2023 Ko DuniyaBhar Me “ अंतराष्ट्रीय Shiksha Diwas (International Day Of Education) ” Manaya Gaya Hai , Jise Pehle Baar Kis Varsh Me Manaya Gaya Tha ?


हाल ही में, 24 जनवरी 2023 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education : 24th January) मनाया गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य - "विश्व शांति और विकास (World Peace and Development) के लिए शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देना है"। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "To invest in people, prioritise education" रखी गई है।





ध्यान रहे की इससे पहले 03 दिसंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा पारित एक प्रस्ताव द्वारा 24 जनवरी को "अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस" घोषित किया गया था। इसके बाद 24 जनवरी 2019 को पहला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। वर्तमान समय में मनुष्य के जीवन में शांति और विकास सबसे जरूरी चीजें हैं और इसे हासिल करने का एकमात्र तरीका शिक्षा ही हो सकती है।