हाल ही में, किस राज्य में जानवरों के लिए भारत की पहली मोबाइल IVF लैब शुरू की गयी है?

Haal Hee Me , Kis Rajya Me Janwaron Ke Liye Bharat Ki Pehli Mobile IVF Lab Shuru Ki Gayi Hai ?


हाल ही में, गुजरात के अमरेली में जानवरों के लिए भारत की पहली मोबाइल IVF लैब का उद्घाटन किया गया है। अब इस मोबाइल लैब के जरिये उत्तम नस्ल की साहीवाल गायों के साथ ही अन्य नस्लों के पशुओं के रिप्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा। जानकारी रहे की IVF की मदद से जानवरों का रिप्रोडक्शन किया जाता है। इससे गोजातीय पशुओं की स्वदेशी नस्लों में सुधार होता है, जिससे देश में दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है।