हाल ही में, कौन Eurozone में शामिल होने वाला अब तक का 20वां देश बना है?

Haal Hee Me , Kaun Eurozone Me Shamil Hone Wala Ab Tak Ka 20th Desh Banaa Hai ?


हाल ही में, यूरोपीय देश क्रोएशिया ने 1 जनवरी, 2023 को आधिकारिक तौर पर अपनी कुना मुद्रा (kuna currency) को अलविदा कहकर यूरो (euro) को अपनी करेंसी के रूप में अपना लिया है। इस प्रकार क्रोएशिया ऐसा करने वाला यूरोपियन यूनियन (EU) का 20वां देश बन गया है। और इसके साथ ही क्रोएशिया शेंगेन ज़ोन (Schengen zone) में भी प्रवेश कर गया है।