हाल ही में, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जो अब बढ़कर हो गई है?

Haal Hee Me , RBI ne Repo Rate Me 0.25 Pratishat Ki Badhotari Ki Hai , Jo Ab Badhkar Ho Gayi Hai ?


हाल ही में, आरबीआई (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस प्रकार अब रेपो रेट (New Repo Rate) 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गई है। आपको बता दे की इस बढ़ोतरी के चलते आपकी EMI महंगी हो जाएगी। क्योंकि रेपो रेट बढ़ने का सीधा सा मतलब है कि रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लोन महंगी दर पर मिलेगा। ध्यान रहे की साल 2022 से अब तक रेपो रेट में 5 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है इस प्रकार ये छठी बार फिर से की गई है।