प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day)” किस दिन मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me “ Vishwa Chintan Diwas (World Thinking Day) ” Kis Din Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 22 फरवरी 2023 को दुनियाभर में विश्व चिंतन दिवस (World Thinking Day : 22nd February) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 22 फरवरी को दुनिया भर में गर्ल गाइड और गर्ल स्काउट्स को एक-दूसरे के लिए सराहना दिखाने की अनुमति देता है। इस दिन को खास तौर पर गर्ल गाइड और गर्ल स्काउट्स के बारे में सोचने के लिए विश्व भर में बनाया जाता है। इस दिन को महिलाओं के सम्मान के तौर पर मनाया जाता है।