प्रतिवर्ष “विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh “ Vishwa Dalhan Diwas (World Pulses Day) ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 10 फरवरी 2023 को दुनियाभर में विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day : 10th February) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 10 फरवरी को लोगों को दालों के महत्व से रूबरू कराने के उद्देश्य (Importance of pulses) से मनाया जाता है। ध्यान रहे की इस दिवस को मनाने का सिलसिला 10 फरवरी 2018 से शुरू हुआ था। वैसे पिछले कुछ समय से भारत में दलहन उत्पा्दन बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Pulses for a Sustainable Future" यानी सतत भविष्य के लिए दालें रखी गयी है।