हाल ही में, किस भारतीय संस्थान ने कृत्रिम हृदय (Artificial Heart) तैयार करने में सफलता हासिल की है?

Haal Hee Me , Kis Bharateey Sansthan ne Kritrim Heart (Artificial Heart) Taiyaar Karne Me Safalta Hasil Ki Hai ?


हाल ही में, IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने एक कृत्रिम हृदय (Artificial Heart) तैयार किया है, जो उम्मीद है की अब आने वाले समय में हृदय रोग संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए मददगार साबित होगा। इस कृत्रिम हृदय का जानवरों पर परीक्षण अगले साल से शुरू होगा। अगर परीक्षण में सफलता मिलती है तो कुछ ही वर्षों में इसे इंसानों में प्रत्यारोपित किया जा सकता है।