प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh Pure Bharat Me “ Rashtriya Upbhokta Adhikar Diwas (National Consumer Rights Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 24 दिसम्बर 2022 को समस्त भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day : 24th December) मनाया गया है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1986 से हुई थी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना है। ध्यान रहे की हर साल 15 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) मनाया जाता है।