प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmer’s Day)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh Pure Bharat Me “ Rashtriya Kisaan Diwas (National Farmer’ s Day) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 दिसम्बर 2022 को पुरे भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmer’s Day : 23rd December) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिन पर मनाया जाता है। खुद किसान परिवार से होने के कारण चरण सिंह किसानों की समस्या और स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ होते थे, इसलिए उन्होंने किसानों के लिए कई सुधार कार्य किए थे।