प्रतिवर्ष भारतभर में ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh भारतभर Me ‘Rashtriya Dugdh Diwas (National Milk Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 26 नवम्बर 2022 को डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती पर समस्त भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day : 26th November) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की डॉ. वर्गीज कुरियन जिन्हें भारत में श्वेत क्रांति का जनक कहा जाता है उनका जन्म 26 नवंबर को हुआ था। ध्यान दे की यह दिन भारतीय डेयरी एसोसिएशन (IDA) ने साल 2014 में पहली बार मनाने की पहल की थी। वहीं "विश्व दुग्ध दिवस" संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 1 जून को मनाया जाता है।