प्रतिवर्ष 05 सितम्बर के दिन पुरे भारत में किनके जन्मदिवस पर “शिक्षक दिवस” मनाया जाता है?

Prativarsh 05 September Ke Din Pure Bharat Me Kinke JanmDivas Par “ Shikshak Diwas ” Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 05 सितम्बर 2022 को पुरे भारत में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर शिक्षक दिवस (Shikshak Divas : 05th September) मनाया गया है। आपको बता दे की सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यार्थियों के प्रिय शिक्षक थे। एकबार इनके शिष्यों ने इनका जन्मदिन मनाने के लिए इनसे अनुमति मांगी। तब इन्होंने कहा कि अगर मेरे जन्म दिन को ऐसे न मनाकर शिक्षकों के योगदान और सम्मान दिवस (Essay On Teachers Day) के रुप में मनाया जाए तो मुझे ज्यादा अच्छा लगेगा। इसलिए इनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस (Teachers Day Speech) के रुप में मनाया जाता है।