प्रतिवर्ष “अंतराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages)” कब मनाया जाता है?

Prativarsh “ अंतराष्ट्रीय Sanketik Bhasha Diwas (International Day Of Sign Languages) ” Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 सितम्बर 2021 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages : 23rd September) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 23 सितम्बर को दुनिया भर में ऐसे लोगों के लिए मनाया जाता है, जो बोल या सुन नहीं सकते है। वे अपनी बात करने के लिए अपने हाथों से चेहरे के हाव-भाव से बात करते है। ध्यान दे की यह दिवस वर्ष 2018 से मनाया जा रहा है।