हाल ही में, किस केंद्रशासित प्रदेश में भारत का पहला “वर्चुअल स्कूल” लांच किया गया है?

Haal Hee Me , Kis Kendrashasit Pradesh Me Bharat Ka Pehla “ Virtual School ” Launch Kiya Gaya Hai ?


हाल ही में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत के पहले डिजिटल स्कूल (India’s First Virtual School) की शुरुआत की है। इस प्रकार के स्कूल में क्लास ऑनलाइन होंगी और रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन शेयर किए जाएंगे। बता दे की मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं उत्तीर्ण कर चुके 13 से 18 वर्ष की आयु के छात्र इस स्कूल में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं।